बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र अंतर्गत रुकमपुर माधौपुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी बुधवार को उस समय हुई जब ग्रामीणों ने ट्रैक पर शव को देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सतीश पुत्र पातीराम उम्र 40 वर्ष निवासी गांव रुकमपुर माधौपुर बुधवार सुबह के समय रेलवे लाइन की तरफ टहल रहा था। रेल की पटरी पर काम करते समय अचानक डाउन लाइन पर रामपुर की तरफ से बरेली की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसके दोनों पैर व एक हाथ कट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव