वाराणसी/रोहनिया-मिल्कीचक गांव के सामने रेलवे लाइन पर रविवार को अपराहन 3 बजकर10 मिनट पर भृगु एक्सप्रेस आनंद विहार से बलिया जा रही ट्रेन की चपेट में आने से मोहनसराय निवासी पुनवासी यादव उम्र52 वर्ष की हुई मौत। घटना की सूचना पाकर मौके पर रोहनिया थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता ने पहुच कर पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतक पुनवासी यादव के तीन पुत्र तथा दो पुत्री है। इनके पिता का नाम स्वर्गीय सीताराम यादव है।मृतक मोहनसराय हाईवे ओवर ब्रिज के पास में चाय पान की दुकान करते थे।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी