बरेली। आरपीएफ के जवानों ने ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर अचानक चोटिल हुए यात्री का इलाज करने के टिप्स सीखे। अचानक चोटिल हुए यात्री को चिकित्सा सुविधा देने के लिए बरेली जंक्शन पर आरपीएफ जवानों ने एक कैंप का आयोजन किया। कैंप में प्रशिक्षकों ने माउथ ब्रीथिंग, हार्ट पंपिंग, ओपन एंड इंटरनल इंजरी जैसी चोटों के लिए प्राथमिक उपचार के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दीं। किस प्रकार हम बिना चिकित्सा के घायल का तुरंत उपचार करें। हाथ पांव के फैक्चर होने पर किस तरह से पट्टी बधे जिससे दर्द को कम किया जा सके। इसी तरह से आग, गर्म तेल, पानी से जलने, पटाखा से जलने मामले में यात्री को समय पर अस्पताल और उपचार सहित दर्द को कम करने व ब्लीडिंग को कैसे रोका जा सके।।इंस्टिट्यूट ऑफ ईएसएच स्ट्डीज के चेयरमैन एसके सूरी ने मुरादाबाद डिवीजन के करीब 100 आरपीएफ जवानों को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी। इस चिकित्सा प्रशिक्षण कैंप में 60 महिला कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जबकि 22 पुरुष जवान मौजूद रहे। इसके साथ ही बरेली जंक्शन पर कार्यरत 12 आरपीएफ के जवानों ने प्रशिक्षण को प्राप्त किया। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना होने पर रेल यात्री को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिसोदिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैंप में बरेली के अलावा रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर आदि आरपीएफ थानों के स्टाफ ने प्रशिक्षण लिया। जिसमें जवानों के लिए विभिन्न प्रकार की प्राथमिक चिकित्साओं के बारे में जानकारी दी गई।।
बरेली से कपिल यादव