बरेली। मंगलवार को बरेली पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मे आयोजित एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पीएसी रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली तथा रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कृत किया एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी ने आठवीं वाहिनी पीएसी के परेड ग्राउंड मे आयोजित पीएसी रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।आरक्षी पीएसी के 06 माह आधारभूत प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन बरेली मे 200 रिक्रूटों ने 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से आगमन किया था। जिसमे से 02 रिक्रूट आरक्षियों का अन्य विभाग मे चयन होने के उपरान्त त्याग पत्र स्वीकार किया गया। इस प्रकार 198 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा निर्धारित आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। छह माह के प्रशिक्षण काल के दौरान इनके द्वारा अन्तः विषय के अन्तर्गत विधि विज्ञान प्रथम, विधि विज्ञान द्वितीय, पुलिस विज्ञान प्रथम, पुलिस विज्ञान द्वितीय, सामान्य ज्ञान तथा बाह्य विषय में शारीरिक प्रशिक्षण पदाति प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट एवं टैक्टिक्स आदि का आधारभूत गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। दीक्षांत परेड समारोह के उपरान्त उत्तीर्ण घोषित 198 रिकूट आरक्षी पीएसी अपने-अपने नियुक्ति वाहिनियों मे व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रस्थान करेगे।।
बरेली से कपिल यादव