मार्टिनगंज/ आजमगढ़- तहसील मुख्यालय के बगल में महुजा मोड़ पर स्थित एक घर में अंबेडकर नगर से आई लड़कियों द्वारा क्षेत्र की लड़कियों को सब्जबाग दिखाकर तमाम प्रकार के ट्रेनिंग के नाम पर एडमिशन करा करके उनसे लाखों रुपया वसूलने के बाद जब लड़कियों को पता चला कि वह तो ठगी की शिकार हो रही हैं तो मंगलवार को हंगामा खड़ा कर दिया इस अवसर पर उनके अभिवावक भी बच्चों के साथ उपस्थित होकर आरोप लगा रहे थे कि बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है बच्चियों के शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष बरदह महिला पुलिस के साथ ट्रेनिंग देने वाले लड़कियों को कब्जे में लेकर थाने ले गए । तहसील मुख्यालय पर तरह तरह के ट्रेनिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं जिसमें किसी को कंप्यूटर ब्यूटी पार्लर तथा अन्य प्रकार के ट्रेनिंग सिखाने का प्रलोभन दिया जा रहा है इसी तरह महुजा मोड़ पर भी इसी प्रकार का एक ट्रेनिंग सेंटर विगत 6 माह से संचालित है यहां अगल बगल स्नातक एवं इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली छात्राओं को नेटवर्क के माध्यम से संपर्क करके ले आया जाता थाउन को सब्जबाग दिखाकर के अच्छी-खासी एडमिशन फीस लेकर के एडमिशन के लिए जाता था इसके बाद उनको ट्रेनिंग के नाम पर कभी बेलवाई कभी मछली शहर कभी अन्य शहरों में भेजा जाता था लड़कियों का आरोप है ट्रेनिंग के नाम पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था और हमारे साथ ट्रेनिंग के नाम पर धोखा दिया जा रहा है मंगलवार को दर्जनों की संख्या में ट्रेनिंग ले रही छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों के साथ मौके पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया सुनकर क्षेत्रीय सैकड़ों लोग उपस्थित होकर छात्राओं ने मौके पर मोबाइल से पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को अपनी आपबीती बताई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष बरदह मौके पहुंचकर उन बच्चियों को महिला पुलिस के साथ ट्रेनिंग देने वाली बच्चियों को पुलिस में गाड़ी में बैठाकर के थाने पर ले गए साथ में आरोप लगाने वाले छात्राओं और उनके अभिभावक को थाने में बुलाकर लिखित शिकायत करने के लिए कहा घंटों हंगामा चलता रहा ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर,आजमगढ़