बिहार: वैशाली ज़िले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरीया पंचायत के भाग्वतीपुर (बगौती)ग्राम के उo मo विद्यालय के प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के के तहत ग्राम स्वराज अभियान के द्वारा भारत स्वच्छ दिवस मनाया गया,मालूम हो की केन्द्र सरकार के द्वारा चलाए जारहे कल्याण कारी योजनाओं में से एक योजना ये भी है,जिसमे सी एल टी एस स्वच्छाग्रही सह मास्टर ट्रेनर शमशेर अली खान ने स्वच्छता पर विस्तार रूप से लोगों को समझाया इन्होंने शौचालय निर्वाण तथा उसका उपयोग एवं स्वच्छता के सात आयामों को सरल तरीके से लोगो को बताने का काम किया,वही बी सी अभिषेक कुमार ने भी स्वच्छता विचार विमर्श किया,इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सकेश कुमार सिंह,इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए,केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजना स्वच्छ भारत मिशन पुरी तरह से जोड़ो पर चल रहा है|।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार
ट्रेनर शमशेर अली खान ने स्वच्छता पर विस्तार से दी जानकारी
