बरेली। जिले के पुराने क्रांतिकारी सेठ दामोदर स्वरूप के नाम से चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क बना है। जिसमे बैठकर लोग धरना प्रदर्शन करते है। अब इसका नाम बदल कर इनरव्हील साउथ गिलोरी पार्क रख दिया गया है। जिसको लेकर शनिवार को बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन ने इसका जमकर विरोध किया। उसके बाद सभी पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए मांग की कि सेठ दामोदर स्वरूप पार्क का नाम बदलना वीर क्रांतिकारी सेठ दामोद स्वरूप का अपमान करना है। इस मौके पर बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सेठ दामोदर स्वरूप पार्क का नाम बदलना आपत्तिजनक है। पार्क में लगा सेठ दामोदर स्वरूप के नाम का बोर्ड भी बदल दिया गया है। जबकि पार्क में उनके नाम की प्रतिमा लगी हुई है। क्रांतिकारी सेठ दामोदर स्वरूप का रिश्ता देश की क्रांति से जुड़ा हुआ है। उनका नाम बदलना सरासर गलत है। उन लोगों ने इस मामले मे जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है।।
बरेली से कपिल यादव