बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- नेशनल हाईवे टियूलिया अंडरपास पर रॉन्ग साइड से आते ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई एक गंभीर घायल।
जानकारी के अनुसार बहादुर हुसैन पुत्र छुट्टन उम्र 60 बर्ष मथुरापुर से अपनी बुखार की दवा लेकर लौट रहे थे 4 नंबर रोड पर सवारी से उतरे वहां पर गांव के ही अब्दुल हमीद मिल गये उन्ही की मोटरसाइकिल पर गांव जाने के लिए बैठ गये। जैसे ही नेशनल हाईवे के टियूलिया गांव के अंडरपास से गुजर रहे थे तभी रॉन्ग साइड से आते ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह दोनों लोग गिर पड़े और बहादुर हुसैन के सिर में ज्यादा चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। अंडरपास पर ही गांव के लोगों की दुकानें हैं उन्होंने बहादुर हुसैन के परिवार वालों को सूचना की और डायल हंड्रेड को भी फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने अब्दुल हमीद की हालत गंभीर होने की वजह से एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए बरेली भेजा। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।मृतक के पुत्र फिरासत ने ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार देने की तहरीर दी है। मृतक बहादुर हुसैन के 6 लड़के और 5 लड़की हैं जिसमें से 1 लड़के नजाकत हुसैन की 14 तारीख को बारात है।बहादुर हुसैन की मौत की खबर सुनकर घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया ।घायल अब्दुल हमीद की भी हालत गम्भीर बनी हुई है।पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर चालक के भाई को थाने में बिठा लिया है।पड़धौली गांव से पवन कुमार अपने ट्रैक्टर ट्राली से धंतिया गाँव मे लेटा का भूसा लेने जा रहा था।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट