वाराणसी/जंसा -सेवापुरी विकास खण्ड के तेन्दुई में स्थापित राजकीय नलकूप द्वितीय संख्या 223 पंद्रह दिनों से ट्रांसफार्मर में कनेक्शन न होने के कारण बंद पड़ा है।इससे नलकूप संचालित नहीं हो पा रहा है।इस कारण किसान धान के बेहन की रोपाई को लेकर काफी परेशान हैं।किसानों की शिकायत पर भी अब तक कोई विद्युत कर्मी कनेक्शन करने नहीं पहुंच सका है।इससे विभाग के प्रति किसानों में रोष व्याप्त है।तेन्दुई गाँव में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 223का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर पंद्रह दिन पहले लगाया गया था तब से लेकर आज तक विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उस पर कनेक्शन नही दिए जाने से राजकीय ट्युवेल बन्द पड़ा है जिससे किसानो के बीच सिचाई की काफी परेशानी हो रही है। ट्रांसफार्मर से संचालित राजकीय नलकूप का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया है।किसानों का कहना है कि पानी न मिलने से रोपाई का काम पिछड़ रहा है।टूटने लगी है सब्र की सीमा किसान अवधेश शर्मा,काशी यादव,शिवपूजन सिंह,खटाई चौधरी,बिहारी यादव,प्रेमनारायण,कमलेश सिंह,विनोद सिंह¨सह आदि ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से किसानों के सब्र की सीमा टूटने लगी है।अधिशासी अभियन्ता के यहाँ शिकायत करने के बाद भी अब तक न कोई अधिकारी जाँच करने आया और न ही कोई विद्युत कर्मचारी ही कनेक्शन को दुरुस्त करने पहुंचा।वही इस बाबत अवर अभियन्ता राजकुमार का कहना है की कल तक कनेक्शन करवाकर नलकूप को चालु करवा दिया जायेगा।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट