ट्रांसफार्मर फुंकने से बत्ती गुल, शुरू नहीं हुई सप्लाई, उपभोक्ता परेशान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के मोहल्ला नौगवा मे मंदिर के सामने रखा 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंकने से कस्बे के कई मोहल्लों की आबादी अंधेरे में डूब गई है। सप्लाई ठप होने से उपभोक्ता परेशान है। एक दिन बीतने के बाद भी नया ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है। सर्दी में विद्युत का लोड अधिक बढ़ गया है। ओवरलोड होने के कारण जिले में आए दिन ट्रांसफार्मर फुंक रहे है। शनिवार की की रात कस्बे के मोहल्ला नौगवां में मंदिर के पास रखा ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया। ट्रांसफार्मर फुकने से मोहल्ला साहूकारा मोहल्ला माली मोहल्ला नौगवां सहित चार सौ घरो की बत्ती गुल हो गई। दर्जनों घरों में अंधेरा छा गया। विद्युत सप्लाई ठप्प होने से उपभोक्ताओं में हा-हाकार मच गया। उनके सामने कई मुसीबतें खड़ी हो गई। दैनिक कामकाज भी ठप्प हो गये। मोहल्ले के लोगों को ट्रांसफार्मर फुंकने से कई समस्याएं पैदा हो गई हैं। पेयजल का संकट पैदा हो गया है। एक दिन बीतने के बाद भी नया ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है। मोहल्लों के लोगों ने नया ट्रांसफार्मर रखने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *