सहारनपुर- आज विश्व पर्यावरण दिवस के पर आईएएस ज्ञानेंद्र सिंह नगर आयुक्त नगर निगम व उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण सहारनपुर की प्रेरणा से श्री साईं सिद्ध पीठ ट्रस्ट के सहयोगीयो द्वारा मन्दिर प्रांगण एवं सरोवर स्थल पर पौध रोपण का कार्य किया।
इस दौरान मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ0 पी0 ड़ी0 गर्ग,ट्रस्टी संदीप वर्मा, हरीश गुलाटी, रमेश शर्मा, सरदार अमरजीत सिंह एवं भक्तगणों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे जिसमे जामुन, आम,कटहल आदि प्रजातियों के पौधे रोपित किये गये।
इस अवसर पर ट्रस्टी ठा0 पी डी गर्ग ने कहा कि हम सभी को अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधे लगाने चाहिए, यदि हम एक पौधा भी प्रतिदिन लगाएंगे तो हमारा समाज स्वच्छ और सुंदर दिखेगा। हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए विभिन्न प्रयास करते रहना चाहिए साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए।
इस अवसर पर सभी ने पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।