*नेशनल हाईवे 24 पर ठिरिया खेतल गांव के पास देर रात हादसा हो गया।
बरेली- फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे 24 पर देर रात बड़ी अनहोनी टल गई भूसे से भरा ट्रक ने लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे टकरा गया हादसे होते ही चालक ट्रक लेकर फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से लकड़ी हटवा कर यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया।जानकारी के अनुसार नवाबगंज के मनाजिर पुत्र मोहम्मद महमूद ट्रैक्टर ट्राली पर लकड़ी लादकर रामपुर बेचने जा रहा था वह जैसे ही फतेहगंज पश्चिमी के नेशनल हाईवे 24 के ठिरिया खेतल गांव के पास पहुंचे इतने में पीछे से आए भूसे से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई लकड़ी सड़क पर फैल गई जिससे सड़क पर जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह रोड से लकड़ी हटवा कर यातायात शुरू कराया हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
– बरेली से सौरभ पाठक