ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

मड़िहान मीर्जापुर-स्थानीय क्षेत्र के मीरजापुर – सोनभद्र मार्ग पर स्थित राजापुर गांव के सामने शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हो गयी।बताया जाता है कि (मझीलेपुर) जमुई गांव निवासी धनंजय तिवारी उम्र 37 वर्ष पुत्र जटाशंकर तिवारी घर से सुबह राजगढ़ दवा लेने गये थे दवा लेकर वापस लौटते समय राजापुर गांव के सामने पहुँचे ही थे कि सामने मीरजापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया जिससे बाइक सवार की ट्रक के पहिया के नीचे आ जाने से ही घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी व चालक ट्रक लेकर भाग रहा था किन्तु बाइक ट्रक के पहिया में फंस जाने के कारण कुछ दूर चालक ट्रक को घसीटते हुये ले जाने के बाद ट्रक को छोड़कर भाग गया।सूचना पर पहुँची मड़िहान पुलिस ट्रक को हिरासत में लेते हुये शव को कब्जे में ले लिया तथा पिता जटाशंकर तिवारी की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।वही घटना से गांव में मातम छा गया। मृतक के दो बेटे है बड़ा बेटा लगभग 15 वर्ष तथा छोटा बेटा लगभग11 वर्ष का है।
-सुभाष मिश्रा मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *