मीरजापुर- पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन पर थाना चुनार पुलिस व स्वाट टीम मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से सक्तेशगढ़ मोड़ पर चेकिंग करायी जा रही थी कि तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक ट्रक पर अवैध रूप से शराब लदी होने के हुयी है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुये संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर के सामने ग्राम समसपुर में सघन चेकिंग करायी जाने लगी तभी समय करीब 01.15 बजे मीरजापुर की तरफ से आती हुयी ट्रक संख्या-पीबी 46 एम 4513 आती हुयी दिखायी दी, जिसे संदेह के आधार पर रूकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा स्पीड बढ़ा दी गयी जिस पर गाड़ी को घेर कर रोका गया तथा उसमें बैठे 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने ट्रक में जानवरों के खिलाये जाने हेतु टूटा हुआ चावल लदे होने की बात बतायी। पुलिस टीम द्वारा ट्रक का तिरपाल हटवा कर गहनता से चेकिंग करायी गयी तो चावलों के स्थान पर छिपा कर लादे गये 1180 पेटी पंजाब डिस्टलरी में बनी क्रेजी रोमियो व्हिस्की नाम की अंग्रेजी शराब (कीमती 56 लाख रूपये) बरामद हुयी। जिसपर कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अमृतसर में अपने पार्टनर के ठिकाने पर वहाँ बनने वाली असली शराब के समान रैपर,ढक्कन तैयार कर शीशी में शराब भरकर असली के समान तैयार कर बिहार सप्लाई कर ऊँचे दामों पर बेचते हैं। आज फिर उसी तरह जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम रणजीत सिंह पुत्र स्व0 हीरा सिंह निवासी माधोके, थाना लापोके जिला अमृतसर पंजाब।
सकत्तर सिंह पुत्र स्व0 मक्खन सिंह निवासी झलाब रोड शहीद उधम सिंह कालोनी थाना हकीमा गेट जिला अमृतसर पंजाब थे।
-मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट