पिंडरा/वाराणसी-फ़ुलपुर थाना के मिराशाह स्थित पोखरे के समीप शनिवार की रात 9 बजे एक बाइक पर सवार दो लोग ओवटरटेक के चक्कर मे असन्तुलित होकर ट्रक में घुस गए।जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि पिंडरा स्थित एक रेस्टूरेंट में काम करने वाले दो युवक बाइक से त्रिलोचन जौनपुर से पिंडरा आ रहे थें। मिराशाह पोखरे व फ़ुलपुर पुल के बीच ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन असन्तुलित होकर ट्रक के पीछे घुस गए।जिसके चलते दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों द्वारा एम्बुलेंस से पीएचसी पिंडरा भेजा गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक मेघराज चौहान 25 वर्ष निवासी त्रिलोचन जौनपुर तथा उमेश 35 वर्ष निवासी कानपुर का बताया जाता है।जहाँ उमेश की हालत गंभीर बताई जाती है। वही घटना के बाद चालक ट्रक समेत भाग निकला।
वही ग्रामीणों के मुताबिक दोनों नशे में द्युत थे और हेलमेट भी नही पहने थे।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर