शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में ट्रक में गोवंश के अवशेष होने के शक में कांवड़ियों ने ड्राइवर की पिटाई के बाद ट्रक में आग लगा दी। आग लगने से ट्रक जलकर खाक हो गया। खास बात यह है कि यह पूरी घटना पुलिस के मौजूदगी में हुई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। ट्रक में आग लगाने और ड्राइवर की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। घटना थाना कलान क्षेत्र के पटना देवकली क्षेत्र की है। जहां शाहजहांपुर बदायूं मार्ग पर कंवरिया गुजर रहे थे। इसी बीच ट्रक से बदबू आने पर कावड़ियों ने ट्रक को रोक लिया। ट्रक में पशुओं की खाल भरी हुई थी। कांवड़ियों को शक था कि यह गोवंश के अवशेष हैं। जिसके बाद कबाड़ियों ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को कब्जे में ले लिया नाराज का वीडियो ने पुलिस के सामने ही ट्रक में आग लगा दी। देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया और कावड़िया आग लगाने के बाद ट्रक पर लगातार पथराव भी करते रहे।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा