ट्रक ने ओवरलोड गन्ना भरी ट्राली मे मारी टक्कर, गन्ने मे दबा चालक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास ट्रक ने ओवरलोड गन्ना भरी ट्राली में टक्कर मारी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से ट्रैक्टर टकराया। ट्रैक्टर पर बैठे चालक के ऊपर गन्ना गिरने से दब गया। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मुड़िया सेंटर से ट्रैक्टर ट्राली गन्ना लेकर मीरगंज डीएसएम शुगर मिल जा रही थी। सुबह आठ बजे टोल प्लाजा के पास भूसा भरे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली मे साइड से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और ट्रैक्टर पर बैठे चालक पर गन्ना गिर गया। जिससे वह उसमें दब गया। गन्ना रोड पर बिखर गया और रोड पर जाम लग गया। ड्राइवर आकाश भी गन्ने में ही दब गया। बहां से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाकर होटलों से लोगों को एकत्रित कर बड़ी मशक्कत से गन्ना हटाकर उसे बाहर निकाला। उसके शरीर पर गुम चोटें आई है। गनीमत यह रही कि उसकी जान बच गई।सूचना पर मौके पर पहुंची एनएचआई की टीम ने ठिरिया खेतल से ब्लॉक कर वनवे कर दिया। ट्रैक्टर चालकों ने दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली मंगाकर गन्ने को भरवाकर शुगर मिल भिजवाया। शाम तक रोड बनवे रहा। जिससे लोगों को आवागमन मे असुविधा रही। वहीं शनिवार की देर रात एक ट्रक का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण टोल प्लाजा के पास ही नेशनल हाईवे पर डिवाइडर में घुस गया। गनीमत रही कि ट्रक खाई मे नहीं पलटा। वही रुक गया। जिससे ट्रक चालक व परिचालक बाल बाल बच गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *