ट्रक-डंपर मालिकों की कुंडली खोज रही पुलिस, चिह्नित होंगे माफिया

बरेली। उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर से उपखनिज का अवैध परिवहन करने वालों में खलबली मच गई है। बरेली जिले में नैनीताल मार्ग पर चेक प्वाइंट 24 घंटे उपखनिज के अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों पर नजर रख रहे हैं। दबोचे गए पांच लोकेटरों समेत 24 लोगों के विरुद्ध पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है। इनको जेल भेजने के बाद अब पुलिस बहेड़ी मंडी स्थल पर खड़े कराए गए ओवरलोड ट्रक-डंपरों के मालिकों की कुंडली खोज रही है। एआरटीओ को सभी 37 ट्रक-डंपरों के नंबर भेजकर उनके मालिकों का विवरण मांगा है। बहेड़ी सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फिर आरोपियों के विरुद्ध माफिया चिह्नीकरण, गैंग पंजीकरण, गैंगस्टर की कार्रवाई चलेगी। सीओ ने बताया कि बुधवार शाम को बहेड़ी टोल पर हुई घटना में शामिल पांच लोकेटरों समेत 24 लोगों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया था। यह लोग उपखनिज के अवैध परिवहन करने में लगे थे। बहेड़ी टोल से पहले चेक प्वाइंट पर बैरिकेडिंग तोड़कर जांच टीम को जान से मारने की नियत से उनकी तरफ ट्रक दौड़ा दिए थे। अधिकारियों-कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई, लेकिन दरोगा कृष्णपाल को चोट आई थी। उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए लोगों के पास मिले मोबाइल की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप ग्रुप खंगाले जा रहे हैं। साथ ही पकड़े गए 37 ट्रक-डंपरों के नंबर का विवरण एआरटीओ को भेजा है। सीओ ने बताया कि वाहन स्वामियों की पहचान होने के बाद उनके विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई करेंगे और मुकदमे में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। फिर आरोपियों में माफिया चिह्नीकरण, गैंग पंजीकरण और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। बहेड़ी सीओ ने बताया कि नैनीताल मार्ग पर उपखनिज का अवैध परिवहन लगभग थम गया है। आठ घंटे में केवल 60 ट्रक-डंपर उपखनिज लेकर निकले हैं। उनके पास संपूर्ण वैध दस्तावेज भी पाए गए हैं। बताया कि शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक उपखनिज लेकर 60 ट्रक-डंपर बहेड़ी टोल से पार हुए है। शनिवार सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक 55 ट्रक-डंपर निकले हैं। यह सभी वाहन वैध तरीके से उपखनिज लेकर परिवहन करते मिले है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *