सीबीगंज, बरेली। बिलासपुर-रामपुर रोड पर भोट थाना क्षेत्र मे ट्रक और डंपर मे हुई टक्कर मे ट्रक चालक की मौत के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव लेकर सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोकाकोला फैक्ट्री पहुंचे। वहां गेट पर शव रखकर जमकर हंगामा काटा। परिजन मृतक के एक बच्चे को नौकरी और आर्थिक मदद देने की मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने कंपनी के नियमों के मुताबिक हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बाद मे मृतक के परिवार वाले शव लेकर अंतिम संस्कार को ले गए। हरदोई के शाहबाद के थाना क्षेत्र के पचदेवर के गांव अनुआ के मूल रूप से निवासी अमित कुमार शर्मा (33) पिछले बीस वर्षों से सीबीगंज के गांव नदोसी मे किराए के मकान मे रह रहे थे। पिछले आठ वर्षों से परसाखेड़ा अमित औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर चार स्थित वृंदावन बेवरेज फैक्ट्री (कोकाकोला) मे चालक के पद पर कार्यरत थे। वह शुक्रवार की रात मे फैक्ट्री के किच्छा डिपो से माल लोडकर मुरादाबाद जा रहे थे। रात मे करीब डेढ़ बजे रामपुर बिलासपुर रोड भोट थाने के पास डंपर ने ट्रक मे टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर परसाखेड़ा स्थित फैक्ट्री पहुंचे। वहां पर जमकर हंगामा काटा। मृतक की पत्नी पूजा शर्मा के मुताबिक फैक्ट्री प्रबंधन उनके पति से तीन दिन से लगातार रात दिन ट्रक चलवा रहा था। इसके चलते यह घटना हुई है। पत्नी ने कहा उनकी दो बेटी गुनगुन (5) और खुशी (3) है। उन्होंने एक बेटी के नौकरी और परिवार के पालन पोषण के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की। हंगामे की सूचना पर सीबीगंज थाना पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की। बाद में फैक्टी प्रबंधन व मृतक के परिजनों के बीच वार्ता कराई। प्रबंधन ने फैक्ट्री के नियमों के मुताबिक हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद लोग शांत हो गए और धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव