ट्रक खराब होने से बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर लगा घंटों जाम

फरीदपुर, बरेली। नेशनल हाईवे पर स्थित फरीदपुर टोल प्लाजा पर बिहार से मुरादाबाद भूसी लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक खराब हो गया। ट्रक खराब होने से उसके पीछे आ रहे वाहन भी रुक गए। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। रोड पर जाम लगने से हाईवे पर टोल प्लाजा से गुजर रहे वाहन भी जाम में फंस गए। बरेली शाहजहांपुर दिशा मे आने-जाने वाले वाहन भी जाम में फंसने के कारण रुक गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटवाने का प्रयास किया लेकिन खराब होने के कारण मौके से नहीं हट सका। जिस कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी लंबी लाइने लग गई। पुलिस ने जाम मे फंसे वाहनों को दाएं बाएं करके निकलवाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी। जिसके बाद जेसीबी मशीन से ट्रक को खिंचवाकर रोड किनारे किया गया। तब जाकर वाहन चालकों और वाहनों में फंसे यात्रियों को जाम निजात मिली। ट्रक बिहार से भूसी भरकर मुरादाबाद जा रहा था। फरीदपुर पहुंचने पर टोल प्लाजा के पास बने डायवर्जन पर अचानक ट्रक खराब हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा से पहले डायवर्जन होने के चलते अधिकांशतः वाहनों के खराब हो जाने पर वाहनों को इधर-उधर निकलने की जगह नहीं मिलती, जिसके कारण यहां आए दिन जाम लग जाता है। लंबे समय से निर्माणाधीन पड़े टोल प्लाजा एवं हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण न होने के चलते यात्रियों एवं वाहन चालकों को यहां आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *