ट्रक क्लीनर बनकर पकड़ा ढाबों पर डोडा बिक्री का खेल, तीन ढाबा संचालक व एक तस्‍कर गिरफ्तार

बरेली। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर संचालित ढाबों पर मुखबिर की सूचना पर क्लीनर बन ट्रक मे सवार होकर सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने चौधरी ढाबा, राम फैमिली ढाबा व चाय का ढाबा पर डोडा खरीदा तो राज खुल गया। तीन ढाबा संचालकों समेत चार आरोपितों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार हो गए। चारों आरोपित दानिश निवासी सैदपुर चुन्नीलाल, हनीस खां संचालक राम फैमिली ढाबा, हरीश निवासी मठ लक्ष्मीपुर हंसनगर कालोनी, ताहिर संचालक चाय का ढाबा लखनऊ-दिल्ली हाईवे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दो फरार आरोपितों शराफत व मुदस्सिर निवासी सैदपुर चुन्नीलाल फरार है। आपको बता दे कि पूरी तैयारी के साथ सीओ ट्रक मे सवार होकर ढाबों पर पहुंचे। पीछे से भोजीपुरा, हाफिजगंज व नवाबगंज पुलिस भी पहुंची। धरपकड़ शुरू हुई तो चार को मौके से पकड़ लिया गया जबकि दो फरार हो गए। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम दानिश, हरीश संचालक चौधरी ढाबा, हनीस खां संचालक राम फैमिली ढाबा व ताहिर संचालक चाय का ढाबा बताया। फरार आरोपितों के नाम शराफत व मुदस्सिर के रूप में स्वीकार किये। तलाशी में दस किलो डोडा छिलका बरामद किया गया। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रकरण के बारे मे जानकारी दी। जांच के दौरान सादे कपड़ों मे जब सीओ ने डोडा छिलका की पुड़िया मांगी तो उन्हें सौ रुपये मे उपलब्ध कराई गई। पूछताछ मे आरोपितों ने स्वीकार किया कि ज्यादातर छिलके का उपयोग वह चाय व सब्जी मे प्रयोग करते थे। धीरे-धीरे लोग आदी हो जाते थे फिर लगातार ढाबे पर पहुंचते थे। जरूरत पर ग्राहक को सौ रुपये पुड़िया भी उपलब्ध करा देते। फरार दोनों आरोपितों की तलाश में भोजीपुरा पुलिस जुटी है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *