सेवता/ सीतापुर – थाना कोतवाली के अंतर्गत पुरैनी पुल के पास ग्राम जहांगीराबाद से भाई बहन और भाभी मोटरसाइकिल से बिसवां आ रहे थे कि पुरैनी पुल पर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल मे बैठी हुई आरती राज उम्र 22 वर्ष पुत्री रामखेलावन निवासिनी जहांगीराबाद नीचे गिर गयी और ट्रक का पिछला पहिया चढ़ गया जिससे आरती राज की मौके पर ही मौत हो गयी ।पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।ट्रक चालक मय ट्रक फरार हो गया।भाई और भाभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।घटना स्थल पर भीषण जाम लग गया और लोगो ने इस घटना से क्षुब्ध होकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।प्रशासन की लापरवाही से आये दिन हादसे हुआ करते है लेकिन पुलिस प्रशासन बड़े वाहनों से वसूली के चक्कर मे किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही कर पा रही है।
-संवाददाता सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर
ट्रक के पिछले पहिये की चपेट मे आने से युवती की मौत
