गाजीपुर- ट्रक के धक्के से मोपेड सवार वृद्ध की मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना जमानिया क्षेत्र के हेतिमपुर गांव के पास दूरसंचार विभाग के निकट की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के कर्महरि घरोहीया गांव निवासी सर्वदेव (65) अपनी पत्नी सावित्री के साथ मोपेड से दवा के लिए जमानिया आ रहे थे। इसी दौरान गाजीपुर की ओर से जा रहे ट्रक ने मोपेड में जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में सर्वदेव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन सावित्री को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर