वाराणसी-मंडुआडीह थाना क्षेत्र के बंशीधर बगीचा का रहने वाला किशोर मनीष शर्मा 17 वर्ष सुबह टहलने निकला और साथ मे चचेरा भाई शनी शर्मा भी था प्रत्येक दिन की तरह दोनो साथ मे टहलने निकले जैसे ही दोनों लहरतारा चौराहे पर पहुचे थे कि कैंट के तरफ से आ रही सीमेंट लदी ट्रक मंडुआडीह के तरफ से आ रहे मनीष को ट्रक ने धक्का मार दिया ट्रक से किशोर के सिर व कमर पर गम्भीर चोट लग गयी तभी उनके चचेरे भाई ने परिजन को सूचना दी और परिजन किशोर को लेकर ट्रामा सेंटर पहुचे जहा डॉ ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।
मृतक मनीष शर्मा अपने दो भाइयों में छोटा था वह इंटर का छात्र था उसके पिता महेन्द्र शर्मा सैलून चलाते है उनके दो पुत्र है बड़ा शुभम शर्मा व दूसरे नम्बर पर मृतक मनीष शर्मा था।
वही परिजन का आरोप है की पुलिस ट्रक को पैसा लेकर छोड़ दी।जिससे ट्रक दुर्घटना कर फरार हो गया।
-श्रवण भारद्वाज, लोहता