फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे बीसलपुर मार्ग पर ट्रक की टक्कर से हाईस्कूल के छात्र की मौत हो गई। एक अन्य बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। घायल को बरेली रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे मे लिया है। जानकारी के अनुसार थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव कैरशादी निवासी रामनाथ का पुत्र ब्रिजनेश छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। वह गुरुवार की सुबह प्रवेश पत्र लेने के लिए बाइक से कॉलेज जा रहा था। बीसलपुर मार्ग पर भारत गैस गोदाम के समीप उसकी बाइक को ट्रक की चपेट में आ गई। ब्रिजनेश बाइक समेत सड़क पर गिर गया। उसके ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एक अन्य बाइक सवार भी ट्रक की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए बरेली भेजा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वही छात्र ब्रिजनेश की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।।
बरेली से कपिल यादव