बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र मे तेज गति से चला रहे बेकाबू ट्रक ने स्कूटी मे टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रही युवती की मौत हो गई जबकि उसकी सहेली घायल हो गई। मृतका पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी और वह स्कूटी से अपनी सहेली से मिलने आई थी। मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रुकमपुर के रहने वाले राजेन्द्र की 22 वर्षीय पुत्री कंचन अपनी सहेली के साथ यहां नारायन रोड से गुजर रही थी। मंडी के पास एक बेकाबू ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी चला रही युवती कंचन की मौत हो गई। स्कूटी पर पीछे बैठी युवती मामूली चोटें लगने से घायल हो गई। कंचन बरेली मे रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी। परिजनों का कहना है कि वह एक दिन पहले थाना शाही क्षेत्र के गांव वंशीपुर मे अपनी बहन प्रीति के यहां गई थी। एक रात रुकने के बाद अगले दिन गुरुवार को वह स्कूटी से ही अपनी सहेली विनीता के यहां जाने की बात कहकर बहन के यहां से निकली थी।।
बरेली से कपिल यादव