मीरगंज, बरेली। थाना शाही क्षेत्र मे ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक शाही-भिटौरा सड़क मार्ग पर शाही की तरफ से भाई बाइक से फतेहगंज पश्चिमी में बहन को दवा दिलवाने जा रहा था। बाइक में फतेहगंज की ओर से आ रहे ट्रक ने गौहाना ईट भट्ठा के पास टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार गुड्डू (21) पुत्र मोहम्मद सफी और उसकी बड़ी बहन अफसाना (27) पत्नी भूरा निवासी चकदाह की घटनास्थल पर मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि गुड्डू बहन को दवा दिलवाने जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया। गुड्डू की शादी चार माह पहले हुई थी। गुड्डू चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था। गुड्डू की दो बहन थी। गुड्डू के पिता की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। अफसाना अपनी ससुराल चकदाह से दो दिन पहले ही मायके लमकन आई थी। घटना बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की है। हादसे की सूचना मिलने पर एसओ शाही अरविंद कुमार तोमर अधीनस्थों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले किया है। भाई-बहन की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम है।।
बरेली से कपिल यादव