मध्यप्रदेश /भिण्ड- रौन थाना क्षेत्र के मेहदा गांव के पास दोपहर ट्रक ने दो मोटर साईकल पर सवार कुल 6 युवक- युवतियो को टक्कर मारी जिसमें दो युवको की मौके पर व एक की इलाज को ले जाते समय मौत हो गयी। जबकि तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया,थाना प्रभारी रौन रामनरेश यादव घटनास्थल पर मौजूद रहे।मृतको की पहचान गुलाब कुशवाह पुत्र मानपाल कुशवाह उम्र 28 वर्ष नि० ग्राम सुरघान ,संध्या पुत्री मलखान कुशवाह उम्र17 वर्ष नि० बरुअन का पुरा व संगीता पुत्री मलखान उम्र 18 निवासी बरुअन का पुरा लहार। मृतक की दोनों बहिनें जो 10 वी का पेपर देकर भिंड से लहार की ओर आ रही थी,दूसरी मोटरसाईकल पर सवार कुल तीन घायल जिसमें सुरेश पुत्र रामरतन उम्र 45 नि० ग्राम तुला का पुरा , प्रहलाद पुत्र बाबूराम नि० ग्राम मोतीपुरा , रामसिया पुत्र रामभरोशे नि० ग्राम मोतीपुरा।
– मीनू कुशवाहा,मध्यप्रदेश