बरेली। जिले के भोजीपुरा क्षेत्र मे गुरुवार को ट्रक की चपेट मे आने से मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र के सेड़ा गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी मीना देवी (38) अपनी पुत्री सुशीला (16) के साथ परेवा मोहम्मद अली गांव में स्थित अपने मायके गयी थी। उन्होंने बताया कि मीना अपनी बेटी सुशीला और एक अन्य बच्चे को लेकर गुरुवार को अपने भतीजे चमन के साथ मोटरसाइकिल से सेड़ा गांव लौट रही थी। उन्होंने बताया कि चमन ने रास्ते में धौरा टांडा-आटामांडा मार्ग पर एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश मे अपनी मोटरसाइकिल एक ऊबड़-खाबड़ मार्ग पर उतार दी। इस दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और मीना देवी और सुशीला सड़क पर गिर गयी। सूत्रों ने बताया कि पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि इस घटना मे चमन के साथ एक बच्चा भी मोटरसाइकिल से गिर पड़ा लेकिन इन दोनों को मामूली चोट लगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।।
बरेली से कपिल यादव