हरदोई – मामला हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र का है जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पर तीन लोगों की मौत हो गई वही चारों घायलों का इलाज जारी है।
वही ट्रैक्टर सवार कन्नौज के रहने वाले बताए जा रहे हैं सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिश्तेदारी में कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे लेकिन उन्हें यह न मालूम था कि रास्ते में काल बैठा हुआ है टक्कर इतनी तेज थी की सभी बुरी तरह घायल हुए थे अस्पताल पहुंचते ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उनका इलाज जारी है वही घटना की पूरी जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे।
– हरदोई से आशीष सिंह