आज़मगढ़- थाना कप्तानगंज के लखमीपुर गांव के पास मंगलवार की देर रात में जिला मुख्यालय से जा रहे ट्रक व लखनऊ से आ रही स्विफ्ट डिजायर की भिड़त में गाज़ीपुर जनपद निवासी 35 वर्षीय ठेकेदार की मौत हो गई। बीती रात में स्विफ्ट डिजायर ट्रक में घुस गई। जिसमें प्रवीण राय पुत्र कमलेश राय की मौके पर ही मौत हो गई। प्रवीण को गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया। कप्तानगंज इंस्पेक्टर विमलेश कुमार मौर्य ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रवीण कार में अकेले सवार थे और खुद गाड़ी चला रहे थे। दिन में पोस्टमोर्टम हाउस पर गाजीपुर से काफी संख्या में लोग पहुंचे। वीआईपी कॉल के चलते दिन में सबसे पहले पीएम कराकर शव परिजनों के हवाले किया गया। वहीं दूसरी तरफ जीयनपुर कोतवाली के केशवपुर जंगल के पास मेन रोड पर कुछ दिन पूर्व दो ट्रकों की भिड़ंत में मौके पर पड़े ट्रक के हिस्से के चलते बुधवार को अल सुबह ओवरटेक कर रही बाइक सामने से आ रहे बोलेरो से टकरा गयी घटना में बाइक सवार जिम संचालक 30 वर्षीय गुलाम रसूल पुत्र रफीउद्दीन की मौत हो गयी। वह सरायमीर थाना के मंजीरपट्टी के निवासी थे लेकिन अपने ननिहाल जीयनपुर कोतवाली के धरहरा में नाना मौलाना मंजूर के यहाँ रहता था। जीयनपुर बाज़ार में जिम चलाता था। किसी कार्यवश सुबह आजमगढ़ आने में हादसा हुआ। उधर हादसे के बाद पहले से पड़े अवशेष को हटाने की सुधि ली गयी। वहीं दूसरी तरफ सरायमीर थाना के खानपुर के पास मंगलवार की देर रात में अज्ञात वाहन की टक्कर से 50 वर्षीय बाइक सवार राजमन पुत्र इन्द्रजीत की मौत हो गयी। वह सरायमीर के कोरौली बुजुर्ग गाँव का निवासी था और राजमिस्त्री का कार्य करता था। रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। उसके एक बेटी ही है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़