ट्यूलिप ग्रान्ड में गणपति महोत्सव की धूम, पांच दिन तक गूंजेगा भक्ति और संस्कृति का संगम

बरेली। शहर के ट्यूलिप ग्रान्ड अपार्टमेंट में इस वर्ष पांच दिवसीय गणपति महोत्सव बड़े ही उत्साह और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। आयोजन समिति के प्रवक्ता महेश प्रवाल ने बताया कि गणपति स्थापना के बाद प्रतिदिन सुबह-शाम आरती और पूजा के साथ भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने महोत्सव को और भी खास बना दिया है। प्रत्येक शाम अलग-अलग रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही हैं। एक शाम कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें कवियों ने अपनी हास्य, व्यंग्य और ओजपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, बच्चों और परिवारों के लिए मैजिक शो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

कल शाम की गणपति आरती में उत्तर प्रदेश के वन मंत्री श्री अरुण कुमार बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने महोत्सव में सम्मिलित होकर आयोजकों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। श्री कुमार ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं।

महोत्सव के सफल संचालन में कमलसेन, पारस जैन, नवलसेन, यश डंग, नीरज सक्सेना, राजीव गुप्ता, नन्दकिशोर राठी, रमेश प्रवाल, धरमेन्द्र सक्सेना, अमित सिंह और अभिषेक गंगवार का विशेष सहयोग रहा।

गणपति महोत्सव का समापन पांचवें दिन भव्य विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया जाएगा। इस मौके पर भक्त मंडली के लिए भजन संध्या और प्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा। आयोजकों ने सभी बरेलीवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस धार्मिक उत्सव में शामिल होकर गणपति बप्पा के आशीर्वाद प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *