टोल प्लाजा: प्रवासी मजदूरो को भोजन के पैकेट व फल, पानी बांट रहे भाजपाई

बरेली/शेरगढ़, फतेहगंज पश्चिमी। टोल प्लाजा पर लगातार सोमवार को सुबह से शाम तक राहगीरों की मदद की। इस व्यवस्था में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने की। क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने उनके इस कार्य के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल व उत्साह बढ़ाया। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन 4 लागू किया। जिसमें अन्य प्रदेशों में काम कर रहे मजदूर फंस गए थे अब वह मजदूर भूखे प्यासे अपने घर के लिए निकल पड़े है। सरकार द्वारा लगातार मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए ट्रेन व बस आदि की व्यवस्था की है। इसी क्रम में लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे 24 से जाने वाले प्रवासी मजदूरों को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भोजन व पानी वितरण किया गया। इस व्यवस्था मे विशाल गंगवार, नागेंद्र कुमार, मेराज अली, अंकुर दिक्षित, डॉक्टर पंकज सिंह, सचिन गंगवार, महताब सिंह, अचल सिंह, दीपक गंगवार, दिनेश दिवाकर, आदेश प्रताप, अंशु, सनी गंगवार, बीरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, ललित पटेल, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, मंडल मंत्री कैलाश शर्मा, विक्रम सिंह परमार, धीरज पांडे, मिथुन कुमार ने सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा जागरूक सेवा संघ ने बसों से बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को फल, बिस्कुट, नमकीन, पानी आदि वितरण कर रहे है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर उनके जागरूक युवा सेवा संघ के महानगर अध्यक्ष सुमित गोस्वामी व उनकी पूरी टीम मौजूद रहे। धर्मेन्द्र यादव हर समय समाजसेवा में लगे हुए है। वह अपने साथियो के साथ लगातार कार्य कर रहे है। इस मौके पर युवा नेता सलमान खान, दिनेश मौर्य, रचित गोस्वामी, विनय पटेल, आशु यादव, अमित यादव, प्रियांशु शर्मा, राजा प्रजापति, सचिन सिंह, अमन गुप्ता, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *