बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से टोल टैक्स की वसूली अस्थाई तौर पर रोक दी थी ताकि आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में आसानी हो। अब एनएच 24 पर टोल की वसूली 20 अप्रैल से फिर से शुरू हो जाएगी। टोल की वसूली संशोधित दरों पर होंगी। साथ ही टोल प्लाजा पर सैनिटाइजेशन का भरपूर इंतजाम रहेगा, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव न हो सके। इस बात को लेकर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के अधिकारी व कर्मी तैयारियों में जुटे हुए हैं। टोल प्रबंधक श्यामवीर यादव ने बताया कि ट्रकों व मालवाहक वाहनों के परिचालन के लिए गृह मंत्रालय द्वारा दी गई ढील को देखते हुए सरकार के निर्देश के मुताबिक टोल वसूली का निर्णय लिया गया है। हर वर्ष एक अप्रैल को टोल की दरें संशोधित की जाती हैं, इसलिए 20 अप्रैल को फिर से टोल गेट खुलने के बाद संशोधित नई दरों के आधार पर वसूली की जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है। अपने शिफ्ट में काम शुरू करने से पहले हर टोल कर्मी को पहले सैनिटाइजर किया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा।।
– बरेली से कपिल यादव