बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अधिक टोल टैक्स बढ़ने से आक्रोशित बस संचालकों ने शीशगढ़ बरेली के बीच चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन बंद कर दिया। नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर दूसरे दिन भी निजी बस संचालको का अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे। बस मालिकों ने बढ़ा टोल टैक्स वापस न होने तक बसों का संचालन बंद रखने का ऐलान किया है। एनएचआई मुरादाबाद से प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीन जिंदल व एनएचएआई भारत सरकार के पीडी आरके सूद टोल प्लाजा पर पहुंचकर बस यूनियन के पदाधिकारी और बस संचालकों से बात की लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका। शाही शीशगढ़ निजी बस यूनियन के अध्यक्ष संटू सिंह ने बताया कि फास्ट टैग लागू होने पर मासिक पास की सुविधा खत्म हो गई। इस समय बस को एक बार में 400 रुपए टोल देना पड़ रहा है। दिन में बसें चार चक्कर लगाती हैं। एक दिन में 1600 रुपए टोल भरना पड़ रहा है। बस मालिक अतुल गुप्ता ने बताया बसें रोडवेज को प्रति माह नौ हजार रुपए रायल्टी, 5000 रुपए पैसिंजर टैक्स भरते हैं। इतने खर्चो पर बसें चलाना संभव नहीं है। जब तक समस्या का हल नहीं हो जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। टोल मैनेजर श्यामवीर यादव ने बताया कि समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव