बरेली। किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले राष्ट्रीय महासचिव शोयब इजहार खान और राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. रवि नागर ने मुड़िया टोल प्लाजा, बिलवा टोल और फतेहगंज टोल प्लाजा पर किसानों के साथ अभद्रता करने वाले कर्मचारियों को हटाने की मांग की है। टोल प्लाजा के तीन किलोमीटर के दायरे के गांवों का टोल फ्री करने की मांग की गई। किसान नेताओं ने गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला को मांग पत्र सौंपा। किसानों ने कहा कि 10 दिन के अंदर हमारी मांग को माना जाना चाहिए अन्यथा प्रत्येक टोल पर किसान क्रमवार पंचायत कर टोल फ्री करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुए। वहां से जुलूस की शक्ल मे नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा. रवि नागर ने बताया कि टोल प्लाजा के आसपास के गांवों सदियों से बसे है जबकि टोल कुछ वर्ष पहले ही लगाए गए है। गांवों के किसानों को अपनी खेती करने और आसपास गांवों में जाना पड़ता है। आए दिन टोल प्लाजा के कर्मचारी किसानों के साथ गुंडागर्दी करते है। ज्ञापन के माध्यम से डीएम को बताया कि बिलवा टोल से उसकी दूरी 40 किलोमीटर है। बहेड़ी मंडलपुर आदि के लोगों को यदि किच्छा जाना होता है, तो 10 किलोमीटर का टोल शुल्क देना पड़ता है। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। किसानों की जमीन पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड बना लिया गया। मुआवजा नहीं दिया गया। यदि इस समस्या का समाधान पांच नवंबर तक नहीं किया गया तो किसान संयुक्त मोर्चा अनिश्चितकालीन के लिए धरना देगा।।
बरेली से कपिल यादव