टोल पर फास्टैग बना मुसीबत, जाम से नहीं मिल रही राहत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्वे के टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू होने से पूर्व जाम से निजात मिलने के दावे किए जा रहे थे, लेकिन फास्टैग लागू होने के डेढ़ माह बाद भी टोल प्लाजा पर जाम से निजात नहीं मिल रही है। गुरुवार सुबह से लेकर देर रात तक टोल प्लाजा पर वाहनों की कतार लगी रही। 15 दिसंबर से टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू होने के साथ जाम से निजात मिलने के दावे किए जा रहे थे, लेकिन फास्टैग लागू होने के डेढ़माह बीतने के बाद भी जाम से निजात नहीं मिल रही है। आए दिन लगने वाला जाम प्रतिदिन में बदल गया है। गुरुवार को टोल प्लाजा पर सुबह से वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ जाम लगना शुरू हो गया था। सुबह से लेकर दोपहर तक टोल प्लाजा पर दिल्ली से बरेली की ओर जाने वाली लाइनों में और दोपहर से लेकर देर रात तक बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाली लाइनों में वाहनों की कतार के साथ भीषण जाम लगा रहा। जाम के दौरान कैश लाइनों में वाहनों की लंबी कतार लगी होने से फास्टैग लाइनों में जाम लग गया। जाम के दौरान टोल कर्मचारियों की दोगुना टैक्स वसूल करने को लेकर कई वाहन सवारों के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *