बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार को पर्ची कटवाने के लिए खड़े पिकअप काे पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप का चालक केबिन मे फंस गया। जैसे तैसे टोल कर्मियों ने केविन से चालक को निकाला। पुलिस ने चालक को प्राथमिक उपचार कराया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को टोल पर पिकअप पर्ची कटाने के लिए खड़ा था। इसी दाैरान पीछे से आए ट्रक ने आगे खड़े पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे मे पिकअप का चालक केबिन में फंस गया। टोलकर्मी ने बताया कि चालक को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। चालक को मामूली चोटें आई है। जिसका प्राथमिक उपचार कराया है। पिकअप के चालक मोहम्मद आसिफ पुत्र जाबिर निवासी हरदासपुर आंवला ने बताया कि वह मुरादाबाद से बरेली डेलापीर मंडी जा रहा था टोल पर पर्ची कटाने के लिए खड़ा था। पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह केबिन में फंस गया और उसके मामूली चोट लग गई। ट्रक चालक अजीम पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी हाथीपुर थाना कुंदरकी मुरादाबाद ने बताया कि ट्रक के स्टेरिंग व ब्रेक फेल होने से पीछे से टक्कर लग गई। गाजियाबाद से फॉर्च्यून तेल भरकर बिहार जा रहा था। पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को थाने मे बैठा लिया। पिकअप के चालक ने के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।।
बरेली से कपिल यादव