टोल टैक्स मांगने पर दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए लाठी डंडे, 16 लोगों पर मुकदमा

बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र में उत्तराखंड बॉर्डर पर मुंडिया स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे टोल टैक्स मांगने पर 15-20 लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए टोल बूम तोड़ दिया और स्टाफ को लाठी-डंडों से पीटा। हमले मे टोल प्लाजा के केबिन, सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। शुक्रवार रात करीब 11:41 बजे, तीन गाड़ियों मे सवार होकर 15-20 लोग टोल प्लाजा पहुंचे। जब उनसे टोल टैक्स मांगा गया तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाड़ियों से लाठी-डंडे निकाले और टोल स्टाफ पर हमला कर दिया। हमले में गार्ड नरेंद्र कुमार, वीरु कुमार, पवन सिकरवार और नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कुछ अन्य को मामूली चोटें आई। आरोपियों ने टोल प्लाजा के केबिन के शीशे और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद टोल बूम को भी नुकसान पहुंचाया और फरार हो गए। पुलिस ने घटना के वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान की। मीरगंज क्षेत्र के रंधवा गांव के रहने वाले अमन, आदित्य सारन, सूर्या, विनय, आदर्श समेत 12 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस हमले से टोल प्लाजा के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में दहशत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *