*टोल टैक्स से बचकर निकल रहे वाहनों पर शिकंजा
*रोहाना में मिनी टोल चलाने पर गांव की सहमति
रोहाना/मुज़फ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर सहारनपुर स्टेट हाइवे पर रोहाना में टोल चल रहा है। जिससे टोल के टैक्स से बचकर कुछ वाहन रोहाना गांव के रास्ते से निकल रहे है।
टोल अधिकारियों ने दोनो ग्रामीणों की सहमति के बाद रोहाना गांव के रास्ते पर बैरियल लगाकर वाहनों से टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है।
उपशा के अधिकारियों ने बुधवार शाम को एक बैठक का आयोजन किया जिसमें रोहाना खुर्द व कला गांव के लोगो के साथ समझौता कर गांव के रास्ते पर लगे मिनी टोल से टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है।
बैठक में ग्रामीणों ने उपशा के अधिकारियों से मांग की थी कि रोहाना गांव के रास्तों को प्रेस की चौड़ी रोड बनाकर टैक्स वसूले जिसमे अधिकारियों ने जल्द ही सड़क बनाने की मांग को पूरी करने का आश्वासन देकर गांव के रास्ते पर टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर