कोंच(जालौन)कोतवाली में तहरीर देते हुये जय राम वर्मा पुत्र लल्लूराम वर्मा निबासी मुहल्ला आजाद नगर ने शिकायत करते हुये बताया है कि 2 अप्रैल 2018 को सुबह करीब 8 बजे मै कूड़ा फेकने जा रहा था तभी रास्ते में मेरे पड़ोस के सुरेन्द्र वर्मा पुत्र बच्चूलाल नितिन वर्मा जीतू वर्मा और धर्मेन्द्र वर्मा ने रास्ते में अपने घर के सामने किसी टोटका करने की बात को लेकर मेरे पुत्र अजय वर्मा के साथ गाली गलौच मारपीट के साथ जमीन पर पटक दिया जिससे अजय वर्मा को काफी चोटें आ गयी है जिस पर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की डॉक्टरी कराकर मुकद्दमा धारा 323 504 में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन