टॉपर छात्रों को किया गया पुरस्कृत! चार टॉपर छात्रो को निःशुल्क दी जायेगी शिक्षा

चौरी/ भदोही। चौरी क्षेत्र के आरएनएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा में टॉपर आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया तो वहीँ उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल भी दिया गया । विद्यालय प्रसाशन ने चार टॉपर छात्रों को आगामी वर्ष में निशुल्क शिक्षा भी देने का निर्णय लिया है। रामनरेश सिंह पब्लिक स्कूल परसोत्तमपुर में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह में नर्सरी से कक्षा 8 तक के प्रथम,द्वितीय,औऱ तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि रेनू सिंह और नेहा सिंह ने प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौराम मौजूद अभिभावकों ने बच्चों की हौसला अफजाई के लिये खूब तालियां बजायी। स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह ने स्कूल में चार टॉपर आने वाले बच्चे पलक पांडेय,तरन सिंह,अतुल यादव,दीपांशु मौर्या,को आगामी एक वर्ष तक निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की । उनके इस घोषणा से समारोह स्थल तालियों से गुज उठा । उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है इनका उत्साह बढ़ाने के लिये कुछ त्याग तो करना ही होगा । यह सभी भारतीयों की जिम्मेदारी बनती है । मैनेजर नीरज कुमार सिंह और प्रधानाचार्य राजेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर ग्राम प्रधान राकेश सिंह,नागेंद्र सिंह,विमल मौर्या,स्वाति,बृजेश,मोहसिन,सन्तोष कुमार आदि लोग थे।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *