बरेली/शीशगढ़, फतेहगंज पश्चिमी। विश्व बाल अधिकार दिवस पर जिले के कस्बा शीशगढ़ व फतेहगंज पश्चिमी में बालिकाओं को जब एक दिन के लिए थाने की कमान सौंपी गई तो इनके लिए खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गर्वित करने वाले इस पल में इन बालिकाओं ने यहां आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण में दिलचस्पी भी दिखाई। थाना प्रभारी राजकुमार भारद्वाज ने शीशगढ़ की मेधावी छात्रा अलीशा को थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने फतेहगंज पश्चिमी की मोहल्ला साहूकारा की होनहार बेटी कक्षा 10 की छात्रा दामिनी को थानेदार बनाकर बाल एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश देने की कोशिश की। शीशगढ़ में होनार बेटी अलीशा ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले थाने में निर्माणाधीन हेल्प डेस्क के निर्माण में देरी का कारण पूछा। ठेकेदार गुड्डू को फटकार लगाई और निर्माण कराने के निर्देश जारी किए। उसके बाद गांव मदनापुर की महिला एक शिकायत लेकर आई की उसके जेठ व अन्य लोगों ने उसे पीटा है। इंस्पेक्टर बनी अलीशा ने पुलिस बल को लेकर ग्राम मदनापुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। उसके बाद इसी गांव से घूरे के विवाद को मौके पर ही निस्तारण किया। वही फतेहगंज पश्चिमी में भी एक दिन की बनी थानेदार दामिनी ने गुरुवार को हुए बाइक और कार के एक्सीडेंट में समझौता कराया इसके साथ ही अग्रास में पीड़ित उम्मीद के साथ हुई मारपीट में एनसीआर दर्ज करने और आरोपी को पकड़ने को पुलिस को निर्देश दिए। कस्बा मोहल्ला अंसारी निवासी मोहम्मद आरिफ मोहम्मद तसलीम के बीच में घरेलू झगड़े में समझौता कराकर खुशी खुशी घर को भेज दिया। थाने में सभी पुलिसकर्मियों के बीच दामिनी कौतूहल का विषय बनी रही।।
बरेली से कपिल यादव