प्रयागराज-अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टैबलेट वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रत्ना मिश्रा ग्राम प्रधान सैदाबाद रही। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आशीष जोशी ने बताया कि टेबलेट प्राप्त कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन करने में सुविधा रहेगी और उम्मीद है कि इस तरह विद्यार्थी अध्ययन कर अपने ज्ञान में अधिक वृद्धि कर सकेंगे। टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण के नोडल प्रभारी डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रथम चरण में 156 छात्र छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया जाएगा जिसमें स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का चयन सरकार की तरफ से किया गया है। इस अवसर पर डॉ. सीमा जैन, डॉ. श्यामजी सोनकर, डॉ. अमिय कुमार, डॉ. कंचनलता, डॉ. जंग बहादुर यादव, डॉ. आर पी. यादव, डॉ संतोष सिंह, डॉ, संदीप सिंह, डॉ दीपक कुमार कांदू, डॉ मारुति शरण ओझा आदि उपस्थित रहे।
टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले
