टैक्स को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और पार्षद ने की नारेबाजी

बरेली। नगर निगम के टैक्स विभाग मे हो रही धांधलेबाजी से परेशान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और पार्षद राजेश अग्रवाल ने सोमवार को नगर निगम परिसर मे नारेबाजी की। इसके बाद महापौर उमेश गौतम ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र को मौके पर बुलाकर मामले को गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद राजेश अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के राजस्व विभाग के अफसर लंबे समय से मनमर्जी मुताबिक टैक्स बिल भेज रहे है। इस टैक्स से आम जनता की कमर टूट गई है। वही व्यापारियों ने कहा कि जीआईएस सर्वे के बाद स्थिति और भी खराब हो गई है। लोगों के डबल बिल आ रहे है। खास बात यह है दोनों किलो मे काफी-काफी अंतर आ रहा है। आपको बता दें कि नगर निगम के राजस्व विभाग मे गड़बड़ी कम होने का नाम नही ले रही है। विभाग के अधिकारी मनमर्जी काम कर रहे है। महापौर और नगरायुक्त की भी कोई सुनने को तैयार नही है। टैक्स बिलो मे आ रही कमियों को देखते हुए पिछले दिनों महापौर उमेश गौतम भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं, लेकिन फिर भी इस समस्या से जनता को कोई सहुलियत नही मिली है। जनता की इसी परेशानी को देखते हुए पार्षद राजेश अग्रवाल और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पद्माधिकारी नगर निगम पहुंचे। उन्होंने जनता की समस्या को नगरायुक्त निधि वत्स के सामने रखा। उसके बाद महापौर उमेश गौतम से मिले। महापौर ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र को मौके पर बुलाया और जनता की समस्या का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *