टैक्सटाइल पार्क के साथ ही गौशाला का किया शिलान्यास

*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम एवं रोजगार मंत्री भारत सरकार संतोष गंगवार व विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ डीसी वर्मा,बहोरन लाल मौर्य,छत्रपाल गंगवार रहे।

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-भारत सरकार की एसआईटीपी योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त इकोटेक्स टैक्सटाइल एवं एपेरल्स पार्क प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर में टैक्सटाइल पार्क एवं गौशाला,मुक्तिभूमि का भी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार संतोष गंगवार ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।इकोटेक्स टैक्सटाइल एवं एपेरल्स पार्क प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हरदीप सिंह ओबराय,दिनेश गोयल,अनुपम कपूर,संदीप टंडन और संजीव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों,डीएम,सीडीओ,एसडीएम का बुके देकर सम्मानित किया।उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया वर्ष 2014 में स्वीकृत रहपुरा जागीर में 36 एकड़ भूमि में इस प्रोजेक्ट की शुरूरात हो गयी है।जिसमे गारमेंट उद्योग को ऊंचाई देने के लिए टेक्सटाइल पार्क में शहर के जरी-जरदोजी के कारीगरों को काफी फायदा होगा।उन्हें यहां निवेशक मिल जाएंगे।साथ ही रॉ मैटेरियल भी सस्ता उपलब्ध होगा।इसके अलावा और भी बाते विस्तार से बातें बतायी।विधायक डॉ डीसी वर्मा ने बताया टेक्सटाइल पार्क बनने से हमारा बरेली आगे बढ़ेगा जिसमें मीरगंज की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होगी और रहपुरा जागीर के लोगों को रोजगार मिलेगा।आगे बताया कि फतेहगंज पश्चिमी में रोडवेज बस अड्डा,जुन्हाई में 132 किलो मेगा बाट विद्युत सब स्टेशन बनने से क्षेत्र में बिजली और दिल्ली लखनऊ आने जाने वाले यात्रियों को असुविधा नहीं होगी।केंद्रीय मंत्री भारत सरकार संतोष गंगवार ने कहा कि पांच साल की मेहनत रंग लाई है।अब यहां काम की शुरुआत दिखाई देगी।यह भी बताया कि अगर कोई गांव चकबंदी में आ जाए तो क्या असुविधा होती है। प्रदेश सरकार जो काम करा रही है वह सारे काम अब धीरे-धीरे दिखाई दे रहे हैं। रबड़ फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन पर एक ऐसा उद्योग लगे जो देश नहीं देश के बाहर भी नाम हो।टैक्सटाइल्स एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें सबसे अधिक और हर तरीके का रोजगार है।यहां उद्योग खुलने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह,मुख्य विकास अधिकारी सतेन्द्र कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह,विधायक बहेड़ी छत्रपाल गंगवार,एसडीएम मीरगंज रोहित यादव,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुरेश,महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा,पुष्पेंद्र सिंह,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार उर्फ वीरू,डॉ केशव अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य,अजय सक्सेना,चक्रवीर सिंह चौहान,विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान,सभासद सुधीर पोरवाल,संजीव सिंह,जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी,संतोष शर्मा,मीरगंज ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता,अंकित शुक्ला,तुलाराम मौर्य,सुमेंदर सिंह,चंचल गंगवार,केपी राना,चेयरमैन प्रतिनिधि अथहर हुसैन,मीरगंज ब्लाक प्रमुख राजीव गुप्ता,रमन जायसवाल,कैलाश शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता व जिले के अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अनिल नायर ने किया।

विधायक ने मुक्तिभूमि की टीन शेड का भी किया शिलान्यास:-

रहपुरा जागीर व अगरास गांव में मुक्तिभूमि का भी शिलान्यास मीरगंज विधायक डॉ. डी. सी. वर्मा ने किया।
ग्रामीणों का भी कहना है:-
1:-रहपुरा जागीर के तीरथराम का कहना है कि टैक्सटाइल पार्क से रोजगार तो मिलेगा लेकिन हम चाहते हैं कि ग्राम समाज की जमीन को छोड़कर अधिग्रहण की गई जमीन पर ही पार्क बने।
2:-गांव के ही कृष्णपाल का कहना है क्षेत्र में उद्योग खुलने से हम खुश है।हम मंत्री जी को भी धन्यवाद देते हैं।
3:-गांव के ही पंकज शर्मा का भी कहना है कि टैक्सटाइल पार्क बनने से ग्रामीणों को रोजगार के साथ साथ कस्वे का भी नाम रोशन होगा।
4:-गांव के ही धनसिंह राजपूत का कहना है यहां फैक्ट्री लगने से रोजगार के अवसर मिलेंगे और जिले को तरक्की की तरफ ले जाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
5:-गांव के पूर्व प्रधान उदयपाल का कहना है कि यहां रोजगार मिलने से गांव व कस्बे की तरक्की का रास्ता साफ हो जाएगा।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *