बिहार- स्थानीय मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला गांव मैं तड़के सुबह ग्राम निवासी पप्पूराम की शव पहुंचते ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. अभी भी गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि मृतक पप्पू राम पिता स्वर्गीय लक्ष्मण राम बहुत ही गरीब परिवार से था जो अपने परिवार की परवरिश के लिए नाच में काम करता था तथा लग्न का समय समाप्त होने के बाद ट्रेन में भीख मांगकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया नाच में काम कर नरकटियागंज से टेंपू पकड़ कर घर के लिए रवाना हुआ लेकिन रास्ते में मिश्रौली ढाला के समीप टेंपो के पलटने से घटनास्थल पर उसने दम तोड़ दिया दूरभाष के माध्यम से पता चलने पर परिजनों ने लाश को घर लाया. पप्पू के परिवार में पत्नी गुलाबी देवी 4 पुत्र एवं दो पुत्री है सभी सदस्यों का भरण-पोषण मृतक के द्वारा कमाए गए चंद पैसों से ही होता था पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है सूत्रों से खबर मिली है कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुनः लाश को परिजनों द्वारा शनिचरी थाना ले जाया गया है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
टैंम्पो पलटने से एक की मौत
