टैंकर की चपेट में आने से बालिका की मौत,चक्का जाम

वाराणसी/सेवापुरी- कपसेठी थाना के वाराडीह(भुसौला) गांव के पास रविवार को सुबह नीलम चौहान नामक 8 वर्षीय बालिका की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गयी| घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बावतपुर-कपसेठी मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे यातायात प्रभावित हो गया जानकारी मिलते ही पुलिस मौकेपर पहुँची वे समझा कर जाम को मिनटों में खत्म करा दिया|
बताया जाता है कि नीलम चौहान अपनी माता सोना चौहान के साथ कालिका धाम स्थित मां कालिका देवी मंदिर राम नवमी मेला देखने के लिये अपने ननिहाल आयी थी| नाना रामलखन चौहान उर्फ गोपाल का मकान मुख्य मार्ग पर है| रविवार को सुबह वह सडक पार कर रही थी| इसी बीच बावतपुर की तरफ से आरहे टैंकर की चपेट में आ गयी| जिससे मौके पर ही बालिका की मौत हो गयी|घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक जाम कर दिया|जिससे कुछ समय के लिये आवागमन प्रभावित हो गया|मौके पर पहुँची पुलिस के समझाने पर ग्रामीण मान गये लगभग 15 मिनट बाद ही जाम समाप्त हो गया| घटना के बाद पुलिस ने टैंकर यूपी 45 डी 8411 को कब्जे में लेते हुए चालक विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है बालिका धानापुर प्रयागराज की निवासी बतायी जातीहै| मृतका तीन बहनों एव एक भाई सत्यम चौहान में सबसे बडी बतायी जाती है|पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया है| पिता राजकुमार चौहान धानापुर प्रयागराज का निवासी है और मजदूरी करता है|नाना गोपाल ईट भट्ठा पर लेवर बताया जाता है|

रिपोर्ट:-चंद्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *