बिजनौर/ शेरकोट – आज मनुष्य की जिंदगी की रफ्तार बहुत तेज हो गई है जिस कारण हाइपरटेंशन बीमारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है लोग अक्सर बात बात में कह देते हैं कि टेंशन मत लेना फिर भी लोग टेंशन से परेशान हैं टेंशन कहने सुनने से खत्म नहीं होती आदमी की जिंदगी के तेज रफ्तार के कारण हर दूसरा आदमी इस बीमारी की चपेट में है लगातार बढ़ते काम जंक फूड धूम्रपान आदि के कारण हाइपरटेंशन होता है नगर के समाजसेवी डॉक्टर जयपाल सिंह बाल रोग विशेषज्ञ ने एक भेट वार्ता के दौरान बताया कि हाइपरटेंशन को काफी हद तक कम किया जा सकता है यह रोग व्यक्ति की ज्यादा भागदौड़ लगातार काम धूम्रपान आदि के कारण से होता है यह हाइपरटेंशन ब्लड प्रेशर उक्त रक्तचाप की बीमारी किसी भी आयु में हो सकती है इस बीमारी को साइलेंट किलर भी कह सकते हैं डॉ अमित कुमार चौहान ने बताया कि शुरू में इसका पता नहीं चलता इसका पता जब चलता है जब इसके लक्षण सामने आते हैं जैसे किसी वस्तु को देखने में समस्या किसी से बात करने को मन न करना आदि अनेक लक्षण उक्त रक्तचाप की निशानी है अगर यह बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है तो यह किडनी से संबंधित समस्या पैदा करती है महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में इसकी शिकायत अधिक होती है व्यक्ति का मोटापा भी इस बीमारी में काफी हद तक एक गंभीर समस्या पैदा करता है मोटापे के कारण रक्त का दबाव जम जाता है जिसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
– रिपोर्ट पंडित दिनेश शर्मा विकार अंजुम