आजमगढ़- आजमगढ़ में टेंपो और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें ऑटो में सवार दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना के दौरान ग्रामीणों ने कार सहित ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहरिया गांव के पास टेंपो और स्विफ्ट डिजायर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मौके पर एक पुरुष की मौत और दूसरा महिला की हॉस्पिटल में ले जाते मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रईस अहमद ( 50 वर्षीय ) निवासी गांव कोटिला थाना रानी की सराय, गुड्डी ( 45 वर्षीय ) पति अनवर अपने परिवार के साथ निजामाबाद थाना क्षेत्र के शहरिया गांव में अपने रिश्तेदारी में मिट्टी देने आए थे। मिट्टी देकर देर शाम टेंपो से कोटिला के लिए रवाना हुए। जैसे ही शहरिया गांव से मेन रोड हाईवे पर चले तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर की चपेट में आ गए। आमने-सामने टेंपो की भिड़ंत से स्विफ्ट डिजायर और टैंपू के परखच्चे उड़ गए। मौके पर रईस अहमद और हॉस्पिटल ले जाते गुड्डी की मौत हो गई। उसी ऑटो में सवार गंभीर रूप से दो लोग आइशा और अनवर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्विफ्ट डिजायर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्विफ्ट कार में बैठे दो युवक फरार हो गए। स्विफ्ट डिजायर और चालक के साथ क्षतिग्रस्त टेंपो को पुलिस थाने ले आई। दोनों घायल को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़